हिमाचल में भूस्खलन से शहीद हुआ प्रतापगढ़ का रितेश, गांव में शोक की लहर
प्रतापगढ़. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के अंतू इलाके का रहने वाले सेना के जवान शहीद हो गए. मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि शहीद जवान का शव शनिवार को पैतृक गांव पूरेभैया पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.बता दें कि अंतू थाना क्षेत्र के पूरेभैया गांव निवासी रितेश पाल (32) वर्ष 2010 में सेना में भर्ती हुए थे. वह सेना की इंजीनियरिंग कोर में नायब थे. इन दिनों उनकी तैनाती हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में थी. शुक्रवार सुबह बारिश के कारण सड़क बाधित हो गई थी. वह अपने साथियों के साथ जेसीबी से सड़क ठीक करने में लगे थे. तभी भूस्खलन के कारण उनके ऊपर टूटकर पहाड़ गिर पड़ा. जिससे वह जेसीबी समेत गहरी खाई में गिर गए. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि रितेश पिछले महीने ही अपने घर पूरेभैया आए थे. करीब डेढ़ साल से वह मनाली में तैनात थे. उनका शव आज घर पहुंचने की उम्मीद है. रितेश का छोटा भाई भी सेना में है. वहीं जवान के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग जवान को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गांव में भी मातम पसरा हुआ है.