क्या कहा ऋचा चड्ढा ने शिल्पा को लेकर?
डायरेक्टर हंसल मेहता के बाद शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में उतरीं ऋचा चड्ढा, बोलीं-आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें
पोर्नोग्राफी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा इन दिनों मुंबई पुलिस की न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा को इस केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और तब से उन्हें जमानत नहीं मिली है। इस मामले में शिल्पा शेट्टी भी जांच के दायरे में हैं। क्योंकि वे राज कुंद्रा के कई बिजनेस में उनकी पार्टनर हैं। कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच शिल्पा को बॉलीवुड से कुछ सेलेब्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। डायरेक्टर हंसल मेहता के बाद अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा उनके सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद कर देना चाहिए।
डायरेक्टर हंसल मेहता ने शिल्पा के सपोर्ट में जो पोस्ट शेयर किए थे, उनको रिपोस्ट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, “जब किसी मर्द की गलती होती है, तो हम उस मर्द को दोषी ठहराने के बजाय उसकी जिंदगी में जो औरत है उसे जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। शिल्पा ऐसे लोगों के खिलाफ केस कर रही है, यह जानकर बहुत खुशी हुई।”
शिल्पा के बचाव में उतरे थे हंसल मेहता
ऋचा चड्ढा से पहले हंसल मेहता शिल्पा के बचाव में उतरे थे। उन्होंने शिल्पा के विवाद में बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, “ये चुप्पी एक पैटर्न है। अच्छे वक्त में सब मिलकर पार्टी करते हैं, लेकिन बुरे वक्त में सब चुप्पी साध लेते हैं। एक आइसोलेशन देखने को मिलता है। सच चाहे जो भी हो, लेकिन डैमेज तो किया जा चुका है। अगर किसी फिल्म पर्सनालिटी पर कोई आरोप लगते हैं, तो सब उसकी प्राइवेसी भंग करने में लग जाते हैं। जजमेंट पास करने लगते हैं और उसके चरित्र पर उंगलियां उठने लगती हैं। ताकि न्यूज में घटिया गॉसिप भरा जा सके। चुप्पी की कीमत यही होती है। अगर आप शिल्पा के साथ खड़े नहीं हो सकते तो कम से कम उन्हें अकेले छोड़ दीजिए और कानून को अपना काम करने दीजिए। उन्हें कुछ गरिमा और प्राइवेसी दें।”
शिल्पा ने किया था मानहानि का केस
बता दें कि, शिल्पा ने पिछले दिनों 29 मीडिया संस्थानों और यूट्यूब चैनलों पर 25 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। शिल्पा शेट्टी ने मीडिया पर अपनी छवि को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मीडिया में उनके नाम को बदनाम किया गया और भ्रामक खबरों से उनकी छवि खराब हुई। एक्ट्रेस ने अदालत से इस मामले मीडिया की गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी।
शिल्पा के आरोप पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने उल्टा झटका देते हुए कहा था, पुलिस के बयान के आधार पर रिपोर्टिंग करना मानहानि नहीं है। आपने अपने आप पब्लिक लाइफ को चुना है, इसलिए ऐसे आर्टिकल मानहानि वाले नहीं हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा को अभी तक पोर्नोग्राफी केस में क्लीन चिट नहीं दी है। मुंबई पुलिस पता कर रही है कि शिल्पा भी इस मामले में शामिल थी या नहीं? हालांकि अभी तक कि जांच प्रक्रिया में शिल्पा के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं।