मना करने के बाद रिया चक्रवर्ती पहुंची एड़ी दफ्तर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
सुशांत सिंह राजपूत के केस पर रिया चक्रवर्ती पर अब दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में आज ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे दिया था और पूछताछ में आने के लिए मना किया था। लेकिन ईडी ने इस बात की इजाजत रिया चक्रवर्ती को नहीं दी जिसके बाद अब रिया ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने अपील की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी ना हो जाए तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिया चक्रवर्ती को ईडी ने व्हाट्सएप पर समन भेजा था। जिसका जवाब रिया चक्रवर्ती ने मेल पर दिया था। जिसके बाद ईडी ने रिया चक्रवर्ती की इस मांग को ठुकरा दिया था और उन्हें दफ्तर पेश होने के लिए बुलाया था।
सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती पर तमाम आरोप लगाए गए हैं। खुद सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके चलते यह केस सीबीआई और ईडी को भी दे दिया गया। ईडी इस केस में जांच कर रही है। ईडी को भी रिया चक्रवर्ती पर शक है इसी कारण से ईडी ने रिया और उनके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया।