रीवा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
रीवा। मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में रीवा जिले में भी गुरुवार देर रात हुए एक भीषण सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कार और ऑटो की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सभी घायल इलाजरत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार घटना जिले के नईगढ़ी थानांतर्गत जोधपुर गांव की है। यहां ऑटो में सवार होकर 6 लोग नईगढ़ी से कटरा जा रहे थे। जैसे ही ऑटो जोधपुर गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ऑटो सवारी सहित उछलकर सड़क से दूर जा गिरा। इस दौरान कार चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ऑटो चालक बबलू केसरवानी निवासी घूरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक पप्पू यादव निवासी सरई लाल गांव और ऑटो सवार कलावती साकेत ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य गंभीर रूप से घायलों नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मृतक महिला का पति राम सजीवन साकेत ने भी दम तोड़ दिया। अन्य 3 लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है, जिनमें सोनू यादव, शेषमणि यादव रमाशंकर यादव शामिल है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।