पंचायत चुनाव को लेकर शादी न करने का संकल्प तोडा
उत्तर प्रदेश के बलिया से पंचायत चुनाव को लेकर अनोखी खबर सामन आई है बलिया के बैरिया मुरली छपरा ब्लॉक के शिवपुर कर्णछपरा गांव के 38 साल उम्र के शख्स हाथी सिंह शादी न करने का संकल्प तोड़ा प्रधान पद के लिए आरक्षित महिला सीट होने पर चुनाव लड़ाने के लिए बिना मुहूर्त रचाई शादी।गांव के विकास के लिए विदेश की नौकरी छोड़ गांव आया था और इस बार पंचायत चुनाव मे महिला सीट आरक्षित होने पर गांव वालों के कहने पर बिना मुहूर्त मे ही शादी किया। हाथी सिंह ने कहा महिला सीट होने पर मायूस समर्थकों के कहने पर रचाई शादी गांव का विकास करना एकमात्र मकशद। सात फेरे लेते इन तस्वीरों को गौर से देखिये यह तस्वीरे बैरिया तहशील के मुरली छपरा ब्लॉक के कर्णछपरा गांव की है जहाँ हाथी सिंह फेरे लेते नजर आ रहे है हाथी सिंह की माने तो वह पिछले शाल भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर थे ।मगर इस बार यह सेट महिला के लिए आरक्षित हो गया जिससे उनके समर्थक मायूस हो गए और समर्थकों ने ही एक ही दिन में दुल्हन ढूंढ निकाला और समर्थकों के कहने पर उन्होंने बिना मुहूर्त के हो अपनी संकल्प को तोड़ डाली। हाथी सिंह ने अपने गांव के ही धर्मनाथजी मंदिर में 26 तारीख को ही शादी कर ली ताकि अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा सके बिना मुहूर्त की शादी इस लिए रचाई ताकि पर्चा दाखिला की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तक ही है।हाथी सिंह की माने तो वह विदेशो में 7 शाल तक नौकरी की मगर जब वह अपने गांव आया तो अपनी गांव के विकास को लेकर ठान ली और उसने अपने गांव के विकास करने के लिए संकल्प को भी तोड़ दिया।