बस्ती मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी, सरगर्मी बढ़ी
बस्ती उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची आज जारी होने से सरगर्मी बढ़ गयी है।
अभी तक तो प्रत्याशी कयास लगा कर चुनाव मैदान मे उतरने को उत्साहित थे लेकिन आरक्षण सूची जारी होने के बाद से चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है।इस बार त्रिस्तरीय चुनाव मे जिला पंचायत,ब्लाक प्रमुख,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्यो को मिला कर कुल 16 हजार 95 पदो पर चुनाव कराया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रो ने बुधवार को कहा कि जिले मे इस बार त्रिस्तरीय चुनाव मे जिला पंचायत,ब्लाक प्रमुख,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्यो को मिला कर कुल 16 हजार 95 सीटो पर चुनाव कराया जायेगा । इसमे जिला पंचायत सदस्य के 43 पदो पर चुनाव होगा,ब्लाक प्रमुख के 14 पदो पर,ग्राम प्रधान के 1072 पदो पर,क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1072 पदो पर,ग्राम पंचायत सदस्य के 13 हजार 7 सौ 81 पदो पर चुनाव कराया जायेगा।
पंचायत चुनाव मे खर्च सीमा तय कर दी गई है । राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए चुनावी खर्चे जो 2005 मे संशोधित किये गये थे वो इस बार भी वही लागू रहेंगे । ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी 10 हजार रूपया तक खर्च करेगे,ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी 75 हजार रूपया खर्च करेगे,जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी 1 लाख 50 हजार रूपया खर्च करेगे,ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी 2 लाख रूपया खर्च कर सकेगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 4 लाख रूपया तक खर्च कर सकेगे।
ये भी पढ़ें-देश में दलित उत्पीड़न पर मायावती के निशाने पर भाजपा, कांग्रेस
सभी प्रत्याशियो पर चुनाव आयोग पूरी तरह से निगरानी करेगा। सीमा से ज्यादा खर्च करने वाले प्रत्याशियो के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । उन्होने बताया कि बस्ती जिले मे इस बार 16 हजार 95 पदो पर चुनाव कराया जा रहा है । सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये जा रहे है।
जिले के 14 ब्लाक प्रमुखो पदो के लिए बस्ती सदर सीट को अनारक्षित,सांउघाट अनारक्षित,बनकटी अनुसूचित जाति,कुदरहा महिला,बहादुरपुर अनारक्षित,सल्टौआ गोपालपुर अनुसूचित महिला,रामनगर अनुसूचित,रूधौली पिछड़ी महिला,हर्रैया पिछड़ी,कप्तानगंज पिछड़ी महिला,विक्रमजोत पिछड़ी महिला,परशुरामपुर पिछड़ी जाति,दुबौलिया महिला,गौर अनारक्षित के लिए आरक्षति किया गया है।