टीकाकरण के दूसरे चरण में मीडिया को शामिल करने का अनुरोध
अगरतला , त्रिपुरा में मीडिया की शीर्ष संस्था एसेंबली ऑफ जर्नलिस्ट(एजे) ने कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में देश भर के मीडिया कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शामिल करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन से अनुरोध किया है।
एजे महासचिव सनायत देवराय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि टीकाकरण के तीसरे चरण की भी घोषणा कर दी गयी है लेकिन अब तक मीडिया को शामिल नहीं किया गया जबकि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने मीडियाकर्मियों को अग्रिम मोर्चा योद्धा निरुपित किया है।
ये भी पढ़े –Corona Vaccination: तेजी से आगे बढ़ रहा टीकाकरण अभियान, इतने लोगो को लगा अब तक टीका
पत्र में कहा गया है कि देश में पूर्णबंदी थी , तब भी ऐसा कोई एक क्षण नहीं था जब मीडिया अपने कर्तव्य से पीछे हटा हो , बल्कि लोगों के बीच जागरुकता का प्रसार करने में भी आगे रहा। यहां तक कि कोरोना महामारी से लड़ाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है।
एजे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।