अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन सहित पांच के खिलाफ रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज
मेरठ। परतापुर क्षेत्र में रहने वाले सिक्योरिटी एजेंसी संचालक को धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में अंसल हाउसिंग ग्रुप के वाइस चेयरमैन सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपितों के खिलाफ रंगदारी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
रूड़की रोड स्थित एटू जेड कॉलोनी निवासी शुभम गर्ग रेडियंस मेन पावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक हैं। शुभम ने कुछ दिन पहले एडीजी को सौंपे प्रार्थना पत्र में अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन सहित पांच व्यक्तियों पर खुद को धमकी देने, धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था।
परतापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल, अंसल एसएफएमएल के डायरेक्टर आशीष शर्मा, सुशांत सिटी के जीएम एपी शर्मा, योगेश गाबा और भाजपा नेता जगत सिंह दोसा के खिलाफ धोखाधड़ी रंगदारी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें शुभम के मुताबिक उनकी सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा सुशांत सिटी में 36 गार्ड्स उपलब्ध कराए गए थे। जिसका 50 लाख का पेमेंट अभी बकाया है। मगर इसके बावजूद अंसल ग्रुप और हाउसिंग सोसायटी द्वारा उनकी कंपनी के गार्ड्स को धमकी देकर उनकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। वहीं कंपनी के अधिकारी उनसे पांच लाख की रंगदारी मांग रहे हैं।