हांगकांग में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील
हांगकांग। हांगकांग में शुक्रवार को कोरोना को लेकर बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) के नियमों में ढील दी गई।इसके तहत अब रेस्टोरेंट की टेबल पर 6 लोगों को एकसाथ बैठने की अनुमति होगी, जो पहले चार थी। साथ ही बार और पब में भी 2 समूहों की सीमित संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। इसके अलावा खाने-पीने के आउटलेट्स पर सर्विस देने का समय दो बजे तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन यहां आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है और अपनी टेबल के अलावा यहां-वहां जाने की अनुमति नहीं है।
बार, पब, स्विमिंग पूल, एंटरटेंमेंट वेन्यू जैसे थीम पार्क्स और म्यूजियम की क्षमता संख्या की सीमा को 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर चार लोगों के एकत्रित होने, सार्वजनिक वाहनों (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) में मास्क पहनना और अन्य सोशल डिस्टेंसिंग के नियम अभी भी लागू हैं।