पंचायती चुनाव को लेकर, चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियां दोनों ने कसी कमर
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट तैयार कर ली गई है. आपको बता दें कि पंचायती चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में सरगर्मियां काफी तेज है, हर पार्टी पंचायती चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने का दावा कर रही है और जमीनी स्तर पर अपने संगठन को भी मजबूत करने का प्रयास कर रही है.
फिलहाल पंचायती चुनाव को लेकर अब चुनाव आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट तैयार कर ली है और यह वोटर लिस्ट 28 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक के बीच वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो जाएगी साथ में या वोटर लिस्ट ग्रामीणों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ साथ ड्राफ्ट मतदान सूची बूथ लेवल अफसर के पास भी होगी पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट आने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां और भी तेज हो गई है.
फिलहाल सभी पार्टी संगठन की अपने बैठक करने में लगी हुई है और 2022 के चुनाव से पहले पंचायती चुनाव को सभी पार्टियां सेमीफाइनल मानकर चल रही हैं अब देखना यह होगा कि इस पंचायती चुनाव में सेमी फाइनल कौन जीता है और कौन हारता है