अवैध शराब की बरामदी: लालगंज के पल्हना मछली बाजार से 20 लीटर कच्ची शराब का बड़ा खुलासा. .
जनपद में 26 जुलाई तक चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में लालगंज के पल्हना मछली बाजार से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद जिला आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी
आजमगढ़ में आबकारी विभाग के नेतृत्व में शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक दिन पूर्व लालगंज तहसील के पल्हना मछली बाजार से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है इसके अलावा भी अन्य तहसील क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई है। आजमगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि राज्य आबकारी आयुक्त के निर्देश पर 17 जुलाई से 26 जुलाई तक जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तहसील स्तर पर आबकारी, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। आजमगढ़ में आठ टीमों का गठन किया गया है। मुख्य रूप से पहले से संदिग्ध गांव व दुकानों के साथ ही ईंट भट्ठों की चेकिंग की जा रही है। आबकारी विभाग की दुकानों पर चेकिंग की जा रही कि स्टॉक में कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है। वहां पर कुछ मिलावटी शराब तो नहीं बेची जा रही है। इसके अलावा पूर्व में जनपद के जिन ग्राम सभा में मिलावटी शराब को लेकर घटनाएं हुई है वहां पर भी लगातार निगरानी की जा रही है।