आखिर क्या है, नितीश कुमार और PM मोदी के बीच बढ़ते टकराव की वजह.
क्या जेडीयू और बीजेपी के बीच बढ़ता जा रहा है टकराव, क्यों दोनों दलों के बीच बढ़ रहा है मतभेद
आखिर क्या है, नितीश कुमार और PM मोदी के बीच बढ़ते टकराव की वजह
क्या जेडीयू और बीजेपी के बीच बढ़ता जा रहा है टकराव, क्यों दोनों दलों के बीच बढ़ रहा है मतभेद. यही नही, हाल ही मे हुई नीति आयोग् की बैठक मे भी नही पहुँचे नितीश कुमार और यह दूसरी बार हुआ है जब नितीश कुमार केंद्र की बुलाई बैठक मे नही पहुँचे.
दरअसल आरसीपी सिंह के जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद से ही राजनीति मे माहौल गरमागरम बना हुआ है. नितीश कुमार और PM मोदी के टकराव की ऐसी कई वजह स्पष्ट रूप से सामने आ रही है.
बता दे की बीजेपी और जेडीयू भले ही 2020 मे मिलकर सरकार बनाने मे कामयाब हुए, लेकिन दोनों दलों के बीच सियासी जंग छिढ़ी हुई है. एनआरसी से लेकर अग्निपथ योजनाओं जैसे कई मुद्दों मे नितीश कुमार ने बीजेपी से अलग स्टैंड लिया था.
नितीश कुमार का इस तरह से योजनाओ का विरोध करना और केंद्र की बैठको मे शामिल न होना, PM मोदी और नितीश कुमार के बीच चल रहे टकराव की वजह दिखाता है.