उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव से जुड़ी अब तक की सभी बड़ी अपडेट्स, पढ़े
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव आज वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है।पहले चरण में 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों और 2,740 नगर पालिका परिषद सदस्यों के पदों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, पहले चरण के मतदाता 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के भाग्य का भी फैसला करेंगे। पहले दौर में कुल 44,232 उम्मीदवार मैदान में हैं।उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण में मतदान 37 जिलों में आज होगा जिसे देखते हुए पूरी तैयारियां हो गई हैं मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टियां अपने-अपने स्थान स्थान में मौजूद है साथ ही मतदान केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा और ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी है। अगर हम पहले चरण की बात करें तो उत्तर प्रदेश में पहले चरण में आने वाले जनपद इस प्रकार हां। यूपी के प्रयागराज शामली कौशांबी मुजफ्फरनगर सहारनपुर बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद रामपुर संभल आगरा फिरोजाबाद मथुरा मैनपुरी झांसी जालौन ललितपुर फतेहपुर प्रतापगढ़ उन्नाव हरदोई लखनऊ रायबरेली सीतापुर लखीमपुर खीरी गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती गोरखपुर देवरिया महाराजगंज कुशीनगर गाजीपुर वाराणसी चंदौली और जौनपुर जनपद शामिल है।
लखीमपुर
निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़
कई मतदान केंद्रों पर सखी पोलिंग बूथ बनाए गए।
पिंक पोलिंग बूथ पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। चुनाव आयोग के निर्देश पर पिंक बूथ बनाए गए
अमरोहा
नवसृजित नगर पंचायत सैदनगली में पहली बार मतदान
अपना पहला अध्यक्ष चुनेंगे सैदनगली के मतदाता।
17186 वोटर अपना पहला अध्यक्ष चुनेंगे।
महिला के हाथों में होगी पहली बार कुर्सी की कमान
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह।
सैदनगली के 22 बूथों पर चल रहा मतदान।
सहारनपुर
बूथ संख्या 190 पर वोटिंग शुरू हुई
40 मिनट देरी से मतदान प्रक्रिया शुरूईवीएम मशीन खराब होने से हुई देरी।
देवरिया
डीएम जेपी सिंह,उनकी पत्नी रश्मि सिंह ने किया मतदान।
जिला मुख्यालय के राघव नगर बूथ पर किया मतदान।
पहले मतदान फिर जलपान- डीएम
लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील।
आगरा
निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ शुरुजिलाधिकारी नवनीत चहल ले रहे है जायजामतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है डीएम कंट्रोल रूम का भी डीएम ने किया निरीक्षण
नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्था देख रहे है डीएम।
वाराणसी
बीजेपी मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी मंदिर पहुंचे मतदान से पहले हनुमान जी का दर्शन पूजन किया।
पहले गौरैया और अन्य पक्षियों को दाना खिलाया गाय को चारा खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया।
गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान।निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरु-CM
मैंने निकाय चुनाव के लिए मतदान किया-सीएम।नगरीय व्यवस्था सुंदर बनाने के लिए है चुनाव-CMस्मार्ट और सेफ सिटी के लिए है ये चुनाव-सीएम।
गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान।निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरु-CM
मैंने निकाय चुनाव के लिए मतदान किया-सीएम।नगरीय व्यवस्था सुंदर बनाने के लिए है चुनाव-CMस्मार्ट और सेफ सिटी के लिए है ये चुनाव-सीएम।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदानकन्या कन्या प्राथमिक विद्यालय में डाला वोट सीएम ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग।
मुजफ्फरनगर
बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़
निर्दलीय प्रत्याशी के लोगों ने की तोड़फोड़बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी के शीशे तोड़ेशाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी है प्रमेश सैनीदेर रात्रि सड़क पर खड़ी थी स्कॉर्पियो गाड़ी
कुशीनगर
यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदानसुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट।
271 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामजिले में 235 वार्ड में 611 मतदेय स्थल बने हैं ।
5 लाख 49 हजार 607 मतदाता आज करेंगे वोट।
285419 पुरुष,263565 महिलाएं करेंगी मतदान।
लखनऊ..
विपुल खण्ड में मायूस लौट रहे कई मतदाता वोटर लिस्ट में कई मतदाताओं का नाम गायब।वोटर लिस्ट से नाम न होने से मतदाता परेशान ।सुबह-सुबह पहुंचे मतदाता मायूस घर लौट रहे।राजधानी के विपुल खण्ड 3 के बूथ का मामला।
रायबरेली
पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में दिखा उत्साह
विकास के मुद्दे पर लोग कर रहे मतदान। कांग्रेसियों में लिखा भारी उत्साह।
शामली..
फर्जी वोटिंग करने पहुंचे युवक पुलिस ने पकड़ा,कैराना पोलिंग बूथ में फर्जी वोटिंग करने पहुंचा था,एजेंट के विरोध के बाद युवक को पुलिस ने रोका,कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज का मामला.
फिरोजाबाद
महापौर पद की प्रत्याशी कामिनी राठौर ने किया मतदान
भाजपा मेयर पद की प्रत्याशी है। कामिनी राठौर मेरा वोट भाजपा को कामिनी राठौर कमल के फूल को वोट देकर विजय बनाने- कामिनी
‘समस्याओं का निदान करना पहली प्राथमिकता होगी।
रायबरेली
रायबरेली में जिला प्रशासन की खुली पोलजलभराव होने से मतदाताओं को हो रही परेशानी।
बूथ के अंदर भारी जलभराव के मतदाता कर रहे मतदान।
जिला प्रशासन जल निकासी का नहीं कर रही प्रबंध।
पीलीभीत
BJP प्रत्याशी आस्था अग्रवाल को बागी प्रत्याशी के समर्थकों ने दौड़ाया
बाहरी भगाओ के आस्था अग्रवाल के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
डोर टू डोर कैंपेन के दौरान आस्था अग्रवाल को झेलनी पड़ी जिल्लत
आस्था के खिलाफ बाहरी भगाओ नारेबाजी का वीडियो वायरल।
फिरोजाबाद..
फिरोजाबाद में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए,श्रीराम कॉलोनी वार्ड नंबर 34 में फर्जी वोटर,4 महिलाएं और 4 पुरुष को थाने भेजा गया,BJP प्रत्याशी सतेंद्र पर फर्जी वोटर भेजने का आरोप,फर्जी वोटिंग की सुबह से मिल रही थी शिकायत
प्रयागराज..
विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मतदान किया
GHS स्कूल के बूथ पर किया मतदान
भाजपा की जीत सुनिश्चित है सिद्धार्थ ना
आगरा:
आगरा में बूथ संख्या 615 पर हंगामा,पीठासीन अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप,मतदाताओं की पर्ची फाड़ने का आरोप,वोटरों ने कंट्रोल रूम पर की शिकायत।शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी,बेसिक प्राइमरी विद्यालय नुनिहाई का मामला।
लखनऊ:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मतदान ।लखनऊ के विपुल खण्ड में किया मतदान ।स्कॉलर होम स्कूल में बने बूथ में डाला वोट।