RCB vs DC: बैंगलोर ने दर्ज की लगातार 5वी जीत.. दिल्ली को 47 रनों से हराया

बैंगलोर के 187 रनों के जवाब में दिल्ली की टीम केवल 140 रन बनाकर आउट हो गई

RCB vs DC: आईपीएल का रोमांच धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। टीमें अब प्ले ऑफ से बाहर जा रही हैं तो कुछ टीमें प्ले ऑफ में जाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। संघर्ष करने वाली टीमों में RCB की टीम मुख्य है। RCB ने लगातार 5 मैच जीतकर प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है। उसने आज दिल्ली कैपिटल की टीम को 47 रनों से हरा दिया।

RCB ने बनाए 187 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम ने 187 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। RCB की तरफ से विराट कोहली 13 गेंद में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए तो फाफ डुप्लेसिस केवल 6 रन ही बना सके। RCB की तरफ से रजत पाटीदार ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 32 गेंदों पर 52 रनों की तेज पारी खेली। RCB के लिए विल जैक ने 29 गेंद पर 41 रन बनाए। रजत और जैक के बीच 53 गेंदों पर 88 रनों की महत्त्वपूर्ण साझेदारी हुई। RCB के लिए कैमरून ग्रीन ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने टीम को 187 रनों तक पहुंचाया।

DC की तरफ से यश दयाल और लोकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट चटकाए तो स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरून ग्रीन को 1-1 सफलता हासिल हुई।

DC केवल 140 रन ही बना सकी 

RCB के 187 रनों का पीछा करते हुए DC की पूरी टीम 140 रनों पर ही सिमट गई। दिल्ली कैपिटल की तरफ से डेविड वार्नर केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए तो फ्रेजर-मैक्गर्क ने 8 गेंदों पर 21 रन की तेज पारी खेलकर आउट हो गए। साई होप ने 4 चौके की मदद से 23 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। पोरेल 2, कुशाग्र 2, स्टब्स 3 रन बनाकर आउट हुए। DC की तरफ से संंबसे ज्यादा अक्षर पटेल ने 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 39 गेंद में 57 रनों की साहसिक पारी खेली और अपनी टीम को 140 रन तक ले जा सके।

इस तरह लगातार 5 जीत दर्ज कर RCB प्ले ऑफ की दौर में बरकरार है।

 

Related Articles

Back to top button