जून 2023 में RBI का बड़ा तोहफा , लोन और EMI की बोझ से मिलेगा राहत
नई दिल्ली। इस वित्त वर्ष में एमपीसी की दूसरी बैठक में एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) को लेकर ऐलान किया गया। आरबीआई ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट को स्थिर रखा है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आज अपने नीतिगत निर्णय की घोषणा कर दी है।
आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलवा नहीं किया है। यानी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है। आपको बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक हर दो महीने में एक बार होती है। आखिरी बार अप्रैल में हुई बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था।
गौरतलब है कि पिछले एक साल में आरबीआई ने रेपो दरों में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर आपके लोन की ईएमआई पर पड़ता है। बैंक की ब्याज दरें प्रभावित होती है और इसका असर आपके होम लोनस कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई पर पड़ता है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि देश की इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है । हालांकि उन्होंने इशारा किया था कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।