20 यूजर्स की निजी जानकारी का इस्तेमाल किया गया, व्हाट्सएप जासूसी मामले में रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप-पेगासस स्पाइवेयर जासूसी विवाद पर लोकसभा में बयान दिया है | उन्होंने कहा कि 121 वाट्सएप यूजर्स जिनपर पेगासस स्पाइवेयर के जरिए टारगेट किया गया उनमें से 20 यूजर्स के निजी जानकारियों के कंपनी द्वारा इस्तेमाल करने की संभावना है |
लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”व्हाट्सएप उलब्ध जानकारियों का रिव्यू कर रहा है | संभावना जताई जा रही है कि 121 में से 20 यूजर्स के व्हाट्सएप से निजी जानकारियां ली गई हैं |”
इससे पहले व्हाट्सएप ने 20 मई को देश की साइबर सिक्योरिटी वॉचडॉग सर्ट-इन को जानकारी दी थी कि उसे एक ऐसी चीज का पता लगा जिससे यूजर्स के वाट्सएप से पर्सनल जानकारियां ली जा सकती है | हालांकि, कंपनी ने कहा कि इसे तत्काल ठीक कर लिया गया था |
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार लोगों के मूल अधिकारों और निजता की रक्षा करने को तत्पर है | उन्होंने कहा कि सरकार कानून के हिसाब से चलती है और आम लोगों को परेशानी न हो और उनकी निजता सुरक्षित रहे इसके लिए तमाम प्रावधान हैं | इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने तमाम ऐसे कदम उठाए हैं जिससे ऐसे एप जो खतरनाक साबित हो सकते हैं और जिनसे लोगों की प्राइवेसी को खतरा है उस पर लगाम लगाई जा सके |