रवि किशन CM योगी आदित्यनाथ के लिए कही ये बात

गोरखपुर! आज वैश्विक महामारी में जहाँ विश्व के सर्वमान्य नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के अगुआई में देश तत्परता से कोरोना वायरस से लड़ रहा है l
वही गोरखपुर से पांच बार सांसद वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे देश के अंदर सेवा कार्य से अपनी अलग पहचान बनाई है जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा हम सभी करते हैं l

योगी जी आज आम आदमीकी जिंदगी बचाने के लिए उनके जीविकोपार्जन की भी समस्याएं के समाधान हेतु इस वैश्विक संकट में पूरी जिम्मेदार से मजबूती के साथ लोगों के सेवा, सुरक्षा, सहयोग हेतु कार्य कर रहे है l
देश में योगी जी का कोरोना नियंत्रण एक मॉडल के तौर सामने आया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मठता, समर्पण, सेवा कार्य आज चर्चा का विषय बना हुआ है, आपने बेहतरीन सेवा कार्य के माध्यम से अपनी एक अलग छाप छोड़ी है l
उक्त बातें सांसद रविकिशन शुक्ला ने जारी बयान में कही है l

रवि किशन शुक्ला ने कहा की मोदी और योगी जी की जोड़ी केंद्र और प्रदेश नेतृत्व के सामंजस्य से समर्पण, सेवा कार्य संकट में साहस और सहयोग एक नजीर साबित हुआ है l

पूज्य योगी आदित्यनाथ जी एक संत के साथ ही साथ सेवक की भूमिका में ख़ूब लोकप्रिय हुए हैं, वह लगातार जनता के बीच पहुंचकर जनता की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान प्रदेश का नेतृत्व,मार्गदर्शन के साथ शासन और प्रशासन के साथ मिलकर कर कार्य कर रहे हैं, वर्तमान में योगी जी का कोई सानी नहीं है l

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी एक मुख्यमंत्री,एक पीठाधीश्वर संत के साथ ही सेवक की भूमिका में है, जिसकी जनमानस में चहुओर प्रशंसा हो रही है l

सांसद ने कहा योगी जी सीधे आम आदमी से जुड़े हुए है, जनता से सीधा सम्बाद आपको पसंद है, आपकी कार्यशैली हमेशा गरीब,शोषित,वंचित, पीड़ित और हर दुखी के सहयोग की रही है,तत्परता और सक्रियता आपकी पहचान है, सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री के सेवा कार्य को आज देश और दुनिया देख रही है, लोग योगी जी के मुरीद हो चुके है l

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि पूज्य महाराज जी का मार्गदर्शन और सानिध्य हमें प्राप्त हो रहे हैं उनके निर्देश में हम सब इस वैश्विक महामारी से लड़ने का कार्य कर रहे हैंl
स्वयं विगत दिनों कोरोना प्रभावित होते हुए भी आपने प्रदेश की जनता के निरंतर सेवा किया और ठीक होते ही जमीन पर उतर कर वास्तविक स्थितियों से अवगत होने के साथ ही साथ जनता की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही साथ उसके वास्तविकता की भी जांच स्वयं कर रहे हैं लगभग 40 से अधिक दौरे योगी जी के द्वारा इस कोरोना काल में किए जा चुके हैं l
आज 18 से 20 घंटे सेवा का कार्य देकर जनता के लिए जगते है l

ये सब अपने देश प्रदेश के लिए कर रहे है, जिससे प्रदेश में 25 करोड़ लोग बेखौफ होकर जिंदगी जीती रहे, लोगों के रोजी -रोजगार चलते रहे किसी भी प्रकार की लोगों को समस्याएं ना हो l
योगी जी राज धर्म का पुरे निष्ठा से पालन कर रहे है l हमने देखा था की आप अपने पूज्य पिता जी के अंतिम संस्कार में भी दूर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी वर्तमान वैश्विक,संकट की घड़ी में प्रदेश और देशवासियों का सहयोग इसी कार्यशैली के दम पर योगी जी कर रहे है वो बेमिसाल है l
यह हम गोरखपुर वासियों के लिए गौरव और सम्मान की बात है, आज आपके सम्मान में हम सभी कोरोना योद्धाओ के तौर पर आपके परिश्रम, मेहनत, समर्पण, साहस और आत्मबल को अभिनन्दन के लिए सर झुकता हूं l

Related Articles

Back to top button