बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा
बीजेपी के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा उठाया है। रवि किशन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत लोगों का नाम ड्रग तस्करी में जुड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में अब सरकार को इस ड्रग रैकेट की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
लोक सभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन रवि किशन ने शून्यकाल के दौरान देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश की बात कही है। रवि किशन ने ड्रग तस्करी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है।
रवि शकर ने इसके आगे कहा कि, ‘हमारे फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की शुरवात हो चुकी है और NCB इसकी जांच कर रही है। मेरी मांग अब यह है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और चीन तथा पाकिस्तान की साजिश पर रोक लगाई जाए। ’बता दें कि मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े मामले में NCB ने कुछ दिनों पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी किया हुआ है।
सदन में कांग्रेस के एक डीन ने केरल में हुए भूस्खलन से हुए जानमाल के नुकसान का मुद्दा उठाया और सरकार से राहत पैकेज जारी करने की मांग की है। फिर बीजेपी के संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समुदाय के धर्म परिवर्तन के मामले बढने की जानकारी सामने आ ही है। ईसाई मिशनरियों के लोग लालच देकर आदिवासियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस मामले में आगे भी जांच होनी चाहिए।