योगी के लिए अब सब्जियां बनी मुसीबत, कैसे कम करेंगे दाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार सत्ता में आने से पहले कई वादे कर चुकी है। इन्हीं में से एक वादा ये भी था कि महंगाई कि मार नहीं झेलेगा उत्तर प्रदेश। ऐसे में योगी सरकार अपने ही वादों पर खरी नहीं उतर रही हैं । उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहें हैं। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महँगाई क़ाबू करने में नाकाम दिखाई दे रही है। इस सब से आम जनता पर काफी फर्क पड़ा है। इस समय जनता लाचार दिख रही है क्योंकि लोग महंगाई की मार में झेल रहे हैं ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वैसे तो सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहें हैं जैसे यहां प्याज़ की कीमत 80 रुपए किलो पहुंच गए हैं वहीं टमाटर यहां 60 रुपए किलो बिक रहे हैं।
इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि योगी सरकार महंगाई के सामने लाचार पड़ चुकी है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।