भगोड़े राशिद नसीम की संपत्ति कुर्की के आदेश

EOW ने फ्रॉड के 80 मुकदमों में कोर्ट से एक साथ लिया कुर्की का आदेश

हाईटेक टाउनशिप और प्लॉट के नाम पर अरबों रुपये ठगकर फरार हुए यूपी के सबसे बड़े जालसाज राशिद नसीम की संपत्ति कुर्क करने का आदेश हो गया। जांच एजेंसी आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने राशिद और उसके भाई आसिफ नसीम के खिलाफ दर्ज 80 मुकदमों में एक साथ कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया है।

ग्रुप हाउसिंग के नाम पर निवेशकों का अरबों रुपये ठग कर फरार हुए राशिद और उसके भाई को पुलिस ने दुबई में ट्रेस किया है। गिरफ्तार करने से पहले पुलिस सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। इंटरपोल के जरिये पुलिस ने दोनों भाइयों का पता लगा लिया है। इनके खिलाफ जांच कर रही (आर्थिक अपराध शाखा) EWO इंटरपोल के जरिये रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रहा है। लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। दोनों निदेशकों के पासपोर्ट को भी इनबॉउंड किया गया है।

गृह विभाग ने घोषित किया है 5-5 लाख रुपये का इनाम

गृह गृह विभाग ने 14 अक्टूबर को राशिद और आसिफ को पकड़ने के लिए इनपर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। दोनों के खिलाफ पूरे प्रदेश में 284 केस दर्ज किए जा चुके हैं। अभी तक दोनों भाइयों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा) भी इनके खिलाफ जांच जर रही है। दोनों भाइयों के अलावा कम्पनी से जुड़े 5 आरोपियों आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव व मोहम्मद शाहिद पर 1-1 लाख रूपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है।

दुबई में बैठकर ऑपरेट कर रहा है पूरा सिंडिकेट

लखनऊ में जमीनों के कारोबार से खरबों रुपये का एम्पायर खड़ा करने वाला राशिद ठगी के रुपयों से दुबई में व्यवसाय कर रहा है। दरअसल लगातार दर्ज होते मुकदमों से पुलिस का दबाव बढ़ता देख उसने देश छोड़ दिया था। 4 साल पहले नेपाल में गिरफ्तार किया गया। वहाँ से जमानत मिलने के बाद उसने दुबई का रुख कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राशिद ने दुबई में बड़ा निवेश किया है और अब वहीं से इंडिया में अपने सिंडिकेट को ऑपरेट करता है। अंडरवर्ल्ड में भी उसकी काफी मजबूत पैठ है जिसकी वजह से कई साल के प्रयास के बाद पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नही कर पाई।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button