लॉक डाउन में राप्ती नदी भी हुई शुद्ध और साफ

 

गोरखपुर – वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा है. देश में दूसरे दौर का लाकडाउन चल रहा है. लोगों के घरों में कैद रहने और प्रदूषण कम होने का असर नदियों पर भी दिखाई दे रहा है. गंगा जमुना के साथ गोरखपुर की राजघाट से बहने वाली राप्ती नदी का पानी भी शुद्ध हो गया है.

बता दें कि राप्ती नदी के तट पर पूरी सरकार की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि नदी का पानी कम हुआ है. लेकिन जिस पानी को दूषित होने के कारण लोग छूना नहीं चाहते थे अब यही पानी पूरी तरह पारदर्शी और शुद्ध दिखाई दे रहा है. यहां पर अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रतीक श्रीवास्तव बताते हैं कि यह पहले यहां पर आते थे तो नदी का पानी इतना शुद्ध नहीं दिखाई देता था. लेकिन आज हाथ में लेने पर इसकी शुद्धता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण लोग घरों में कैद है इसलिए नदिया भी शुद्ध हो रही है. राप्ती नदी के तट पर चल रहे निर्माण कार्य के इंचार्ज विजय प्रताप सिंह बताते हैं कि एक साल से यहां पर प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है. लेकिन, इस समय 99% नदी का जल शुद्ध दिख रहा है.

Related Articles

Back to top button