राज्यसभा के लिए नॉमिनेटेड रंजन गोगोई हुए विवाद का शिकार, बोले शपथ ग्रहण करने दे फिर बताऊंगा पूरी बात
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जिन्होंने आयोध्या जैसे बड़े मामलों पर फैसला सुनाया था। अब रंजन गोगोई राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किए जा चुके हैं। रंजन गोगोई को किसी और ने नहीं बल्कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुना है। वही रंजन गोगोई के 9 मिनट होते ही प्रमुख विपक्षी दलों ने गोगोई के नॉमिनेशन की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत कर दिया। जिसके बाद से ही चारों तरफ आलोचना होने लगी है।
इस मामले पर रंजन गोगोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ भी कहने से मना किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शायद कल दिल्ली जाऊंगा पहले मुझे शपथ लेने दीजिए फिर मैं विस्तार से मीडिया से बात करूंगा कि मैं क्यों राज्यसभा जा रहा हूं।
वहीं इस मामले पर बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सीट की पेशकश को ठुकरा देंगे अन्यथा वह न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे।