Rani Laxmi Bai Death Anniversary : पुण्यतिथि पर देश कर रहा याद, अमित शाह और कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि..

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा थीं।

जेपी नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली रानी लक्ष्मीबाई, एक ऐसी महान वीरांगना थीं जिनके हृदय में देशभक्ति की अग्नि, अविराम गति से प्रज्ज्वलित होती रहती थी। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। “
लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1828 को वाराणसी में हुआ था।
Rani Laxmi Bai Death Anniversary: पुण्यतिथि पर देश कर रहा याद, अमित शाह और कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

 

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, ‘1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ब्रिटिश राज के खिलाफ प्रतिरोध का प्रतीक बन गईं। हम दमनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में लाखों भारतीयों को प्रेरित करने के लिए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं।’

 

Related Articles

Back to top button