Rani Laxmi Bai Death Anniversary : पुण्यतिथि पर देश कर रहा याद, अमित शाह और कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि..
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा थीं।
मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली रानी लक्ष्मीबाई, एक ऐसी महान वीरांगना थी जिनके हृदय में देशभक्ति की अग्नि, अविराम गति से प्रज्ज्वलित होती रहती थी। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। pic.twitter.com/lB3wpJi90E
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 19, 2020
जेपी नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली रानी लक्ष्मीबाई, एक ऐसी महान वीरांगना थीं जिनके हृदय में देशभक्ति की अग्नि, अविराम गति से प्रज्ज्वलित होती रहती थी। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। “
लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1828 को वाराणसी में हुआ था।