महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने पर भड़के रणदीप सुरजेवाला

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद शिवसेना ने जहां सुप्रीम कोर्ट ने याचिका लगा दी हैं वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसका कड़ा विरोध किया है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाना न केवल प्रजातंत्र से क्रूर मज़ाक़ है बल्कि सविंधान की परिपाटी को रौंदने वाला कुकृत्य है।

गवर्नर व दिल्ली के हुक्मरानों ने महाराष्ट्र के पीड़ित किसान व आम व्यक्ति से घोर अन्याय किया है।

सुप्रीम कोर्ट के मानकों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया

बोम्मई केस के मुताबिक़ अगर किसी पार्टी को बहुमत नही था तो गवर्नर के लिए ज़रूरी था कि संख्याबल में-

1. चुनाव से पहले हुए सबसे बड़े प्री पोल गठबंधन को मौक़ा दें यानी भाजपा-शिव सेना;

फिर

2. चुनाव से पहले हुए दूसरे सबसे बड़े प्री पोल गठबंधन को मौक़ा दें यानी कांग्रेस-NCP;

फिर

3/3
3. गवर्नर ने हर पार्टी को अलग अलग बहूमत साबित करने का मौक़ा दिया तो फिर कांग्रेस को क्यों नही?

और

4. बहुमत साबित करने की अलग-अलग समय सीमा क्यों?

भाजपा को 48 घंटे,
शिव सेना को 24 घंटे,
NCP को 24 घंटे भी नही,
और
कांग्रेस को 1 मिनट भी नही?

यह निर्लज्ज राजनीतिक बेईमानी है।

Related Articles

Back to top button