रांची : एनआईए ने स्टेन स्वामी को किया गिरफ्तार
रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव दंगे मामले में फादर स्टेन स्वामी को रांची के नामकुम के बगीचा टोली स्थित आवास से गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि एक स्कॉर्पियो और एक जिप्सी में आए एनआईए की टीम ने स्टेन स्वामी को स्कॉर्पियो में बैठा कर अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते अगस्त माह में भी एनआईए की टीम ने फादर स्टेन स्वामी से पूछताछ की थी। खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताने वाले फादर स्टेन स्वामी पर आरोप है कि उनके और उनके साथियों के भड़काऊ भाषण के बाद ही 2018 में भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़की थी। एक जनवरी 2018 को पुणे के पास स्थित भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़की थी। इससे एक दिन पहले वहां यलगार परिषद के बैनर तले एक रैली हुई थी और इसी रैली में हिंसा भड़काने की भूमिका बनाई गई थी। इस संगठन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगा था। पुलिस ने इससे संबंधित साक्ष्य भी बरामद किये थे।