राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे
जबलपुर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आज सुबह जबलपुर पहुंचे, जहां डुमना विमानतल पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की। राष्ट्रपति आज यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति श्री कोविंद सुबह 09़ 40 बजे विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे, जहां राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।
ये भी पढ़े – नरेन्द्र मोदी ने उद्योगों को लेकर किया बड़ा एलान
राष्ट्रपति डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए हैं। इसके पश्चात वह मानस भवन के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां मप्र राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह वापस सर्किट हाउस पहुॅचेंगे तथा शाम 6़ 30 बजे महाआरती में शामिल होने नर्मदा नदी ग्वारीघाट जाएंगे, जहां वह संध्या पूजन अर्चना और मां नर्मदा की आरती में शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 07़ 15 बजे ग्वारीघाट से सीधे उच्च न्यायालय के लिये प्रस्थान करेंगे।
जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज में शामिल होंगे। इसके उपरांत सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे तथा कल रविवार 7 मार्च की सुबह 10 बजे दमोह के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां से वापस लौटकर दोपहर 01़ 50 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना जाएंगे।