रमापति शास्त्री ने सरकार को हर मोर्चें पर बताया सफल
यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार को चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गोरखपुर के एनेक्सी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में गोरखपुर के प्रभारी और समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताया. तो वहीं सांसद रविकिशन ने आज शाम को हर घर में एक दीया जलाने का आह्वान किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसके साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और जरूरतमंदों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया गया. गोरखपुर के सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी/समाज कल्याणमंत्री रमापति शास्त्री, गोरखपुर के सांसद रविकिशन, नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, बांसगांव विधायक विमलेश पासवान, चौरीचौरा विधायक संगीता यादव, पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, खजनी विधायक संत प्रसाद और सहजनवां विधायक शीतल पाण्डेय ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की स्मारिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय, महानगर और जिले के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
गोरखपुर के प्रभारी/समाज कल्याणमंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि जो बरसों में नहीं हो पाया, वो चार साल में पूरा हो रहा है. जमीन से लेकर आसमान, घर से खेत, बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक कोई ऐसी जगह नहीं है, जो विकास से नहीं जुड़ी है. वे सभी को धन्यवाद देते हैं कि ये श्रेय गोरखपुर को मिल रहा है जो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है. उपलब्धियों की स्मारिका आपको मिली है.
उपलब्धियों को गिनाने में घंटों लग जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अभी विकास के कार्यों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर अब देश का सबसे अधिक हाईटेक सिटी बनने जा रहा है. गोरखपुर ही नहीं यूपी के 75 जिलों में भी ऐसे ही विकास हो रहा है. वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. 2022 में उत्तर प्रदेश और आगे बढ़ जाएगा.
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार वर्षों में जो हुआ है. वो 70 साल में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान, गरीब गुरबा, मजदूर, नौजवान, कारखाने, अनगिनत योजनाएं, किसानों को उनके खाते में पैसे दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद यूपी के रहने वाले हैं. उनके गांव में 70 साल सड़क नहीं थी. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद वहां सड़क भी बन गई.
सभी जानते हैं कि घर की मां-बहन, बेटी शौच के लिए घर से बाहर जाती थीं. उनकी इज्जत को लूट लिया जाता था. माफियाओं का राज रहा है. डर और भय का माहौल था. उत्तर प्रदेश की गिनती बीमार प्रदेश में होती रही है. चार सालों में आप देख रहे हैं कि यूपी में किस तरह से विकास हुआ है. देश में हर जगह उत्तर प्रदेश की तारीफ हो रही है. आज देश में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. यहां पर बड़ी फिल्मों की शूटिंग चल रही है.
रामसेतु की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार अयोध्या आए हैं. गोरखपुर में भी फिल्मों की शूटिंग हो रही है. पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएं हैं. यहां पर चौमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के कार्य कर रहे हैं. पीएम और सीएम दोनों निःस्वार्थ भाव से लोग 20-20 घंटे काम कर रहे हैं. आज हमारा यूपी पूरी तरह से खुशहाल हो गया है. बहू-बेटियों को किसी भी तरह का डर और भय नहीं है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे एक दीया अपने घर में जरूर जलाएं.