अगनेश सूर्या के विस्फोटक शतक से रामानुजन कालेज चैंपियन
नई दिल्ली, अगनेश सूर्या के विस्फोटक शतक (158 रन, 61 गेंद, 7 चौके और 20 छक्के) तथा सुमित कुमार (3/38) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रामानुजन कालेज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रेस एकादश को 6 विकेट से हराकर पहले रामानुजन सेंटेनरी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया।
ये भी पढ़े –वर्ल्ड कप में अकादमी की शूटर मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा भारतीय टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
पहले खेलते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम 19.1 ओवर में 217 रन बनाकर आउट हो गय। सतीश पाठक ने 100 रनों की शानदार पारी और देव सिंह ने 50 रनों की पारी खेली। जवाब में रामानुजन कालेज ने टारगेट को 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। अगनेश सूर्या को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट, सतीश पाठक को बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट और सुमित कुमार को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।