राम मंदिर की बात करते हैं पर रामराज्य की कभी नहीं करते योगी : वैभव माहेश्वरी
26 जनवरी को जब देश की संस्कृति और विकास की चर्चा की जाती है, तो योगी जी मंदिर के नाम के पीछे छिपने का काम करते हैं। कितना अच्छा होता अगर उत्तर प्रदेश के स्कूलों-अस्पतालों के साथ यहां की विकास की झांकी दिखाई जाती। लेकिन, योगी जी के पास ऐसा कुछ दिखाने के लिए है ही नहीं । गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उत्तरदायित्व जनता के काम और सुविधाओं के प्रति है। अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन रहा है तो राम के मंदिर के साथ रामराज्य के आदर्शों पर बात होनी चाहिए, जिसमें सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इंसाफ सुनिश्चित किया जाना चाहिए जैसा मॉडल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल दे रहे हैं । विपक्ष की भाषा पर कटाक्ष के बजाय सरकार की अपनी भाषा संवैधानिक दायरे में होनी चाहिए, सरकार सभी को जवाब देने के लिए उत्तरदायी है । भाजपा हास्यास्पद तरीके से अपनी सरकार में भी विपक्ष की भूमिका निभाती है । विपक्ष के प्रति मुख्यमंत्री की भाषा में अहंकार और धमकी झलकती है। उत्तर प्रदेश के किसान, नौजवान धरने पर बैठे हैं, हड़ताल कर रहे हैं, बेटियां अपराधियों का शिकार बन रही हैं । प्रभु श्री राम के राज्य में ऐसे अधर्म की कल्पना भी नहीं कि गयी ।