देश का विपक्ष 25 सितंबर को करने वाला है भाजपा पर हमला

हरियाणा में 25 सितंबर,2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ प्रमुख शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, प्रकाश सिंह बादल आदि इंडियन नेशनल लोकदल(आइएनऐलडी) की रैली में शामिल होंगे । इस रैली की खास बात यह है की इस रैली में विपक्षी नेताओ को भी आमंत्रित किया गया है । इस बात की जानकारी अभय चौटाला के द्वारा सामने आई है । उन्होनें इस बात की घोषणा मंगलवार को की है ।



इस रैली में ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है । केसीआर, चंद्रबाबू नायडू भी नज़र आएगें और कांग्रेस के नेता भी इस रैली से जुड़ेंगे ।



रैली करने की वजह

यह रैली भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ करी जा रही है । ओम प्रकाश चौटाला के अनुसार पूरा भारत देश भाजपा के कार्य से परेशान हो गया है और यह भी कहा की केंद्र में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ एक माहौल बन रहा है ।



सभी नेता एक साथ हमें हरियाणा में एक ही मंच पर दिखेगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का बहुत बड़ा मौका होगा । यह रैली देवीलाल की जयंती पर आयोजित करी गई है ।



अब सवाल यह उठता है कि क्या इस रैली से भारतीय जनता पार्टी पर प्रभाव पड़ता है या नहीं ?
क्या इस रैली से 2024 के चुनाव में बदलाव आ सकते है ?

Related Articles

Back to top button