कोरोना का ग्रहण, चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव किए स्थगित
देश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। आंक़ड़े 500 पार पहुंच गए हैं। अब कोरोना की वजह से एक औऱ बड़ी फैसला लिया गया है। दरअसल चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते राज्यसभा के होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए है। राज्यसभा के चुनाव 26 मार्च को हेने थे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले सोमवार को कोरोना की वजह से ही दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए थे। अब चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा मतदान को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा स्थगित होने के बाद सदन में स्पीकर ओम बिरला समेत पक्ष और विपक्ष सभी सांसदों ने कोरोनावीरों के लिए तालियां बजाई थी और ऐसे लोगों के लिए आभार व्यक्त किया था जो इस समय अपना काम पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे हैं।