चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 19 जून को राज्यसभा कि 18 सीटों पर होगा मतदान
कोरोना काल के बीच चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। अब जब अनलॉक-1 में ज्यादातर चीजें खोल दी गई हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान किया है। राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को मतदान होगा। यह मतदान 26 मार्च को होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए 19 जून को राज्यसभा चुनाव करने का फैसला लिया है।
खबर है कि विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को सुझाव दिए गए थे। इसी के साथ चुनाव आयोग ने भी कोरोनावायरस की वजह से बने हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया था। जिसके बाद मार्च में होने वाला यह चुनाव अब कराया जाएगा।
बता दें कि राज्यसभा की 55 सीटों के लिए प्रक्रिया जारी थी। इससे नाम वापसी लेने की आखिरी तारीख 18 मार्च रखी गई थी। 37 सीटों के लिए सिर्फ 1 नाम आने की वजह से नाम वापसी के दिन अर्थात 18 मार्च को 37 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। बाकी 18 सीटों के लिए चुनाव 26 तारीख को होना था, जिसे टाल दिया गया था।