हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित
दिल्ली, राज्यसभा में बुधवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने किसानों की समस्याओं को लेकर भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने और आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद कांगेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सभी कामकाज रोककर किसानों की समस्याओं पर चर्चा कराने की मांग की जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने अस्वीकृत कर दिया।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री पद पर इतने बजे शपथ लेंगे तीरथ सिंह रावत
इसके बाद विपक्षी दल के सदस्य सदन के बीच में आ गये और नारेबाजी करने लगे। सभापति ने बार बार सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया। सदस्यों के शांत नहीं होने पर सदन की बैठक बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।