राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। Budget Session : कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच शुरू हुए संसद के बजट सत्र में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष के नेताओं ने बजट पेश किए जाने के दौरान भी नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई। वहीं सरकार का कहना है कि वो कृषि कानूनों पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है और अभ राज्यसभा की अगली कार्यवाही सोमवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।