राज्यसभा सांसद ने धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का किया समर्थन
बुंदेलखंड के बांदा शहर स्थित अशोक लाट चौराहे में कल से क्रमिक अनशन पर बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का समर्थन करने राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद पहुंचे और उन्हें पहुंचकर अनशन कारियों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जिस तरह से खनन माफियाओं के द्वारा जनपद की सड़कों को नेस्तनाबूद करने का काम किया जा रहा है इसको लेकर जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अनशन जारी किया गया है मैं इसका समर्थन करता हूं और मेरे द्वारा राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया था इतना ही नहीं मेरे द्वारा लगातार राज्यसभा में अवैध खनन ओवरलोडिंग जैसे मामले को उठाया जाता है
ये भी पढ़ें-शासन बंदी की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था एक माह में सुनिश्चित करें-आयोग
लेकिन प्रदेश सरकार के इन कर्मचारियों के द्वारा केवल खानापूर्ति ही की जाती है अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का बाँदा आगमन हुआ था जिसमें जनपद के आला अधिकारियों के द्वारा उनको ऐसे रास्ते से ले जाया गया था जोकि अच्छा और गड्ढा मुक्त था वही अनशन पर बैठे सुशील कुमार त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से शहर में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग का कारोबार चल रहा है इसमें जिला प्रशासन को ट्रकों पर कार्यवाही ना करते हुए खदान संचालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि खदान संचालक ही जब ओवरलोड बालू ट्रकों को नहीं देंगे तो स्वभाविक सी बात है ट्रक वाले ओवरलोड कहां से लेकर आएंगे।