राजस्थान: बजट सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामा
जयपुर, राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा के छठे एवं बजट सत्र के पहले दिन आज सदन में हंगामा हुआ और किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दी।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिभाषण पढ़ना शुरु करने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक बलवान पूनियां ने किसान मुद्दों को लेकर जोर जोर से बोलना शुरु कर दिया। उन्होंने नये केंद्रीय कृषि कानूनों काे काले कानून करार देते हुए वेल में आकर बैठ गये। राज्यपाल का अभिभाषण चलता रहा।
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की बयार, यह चुनाव आते आते आंधी में तब्दील: नरोत्तम मिश्रा
पूनियां ने सदन में कागज़ लहराते हुए केन्द्र सरकार द्वारा इन नये कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने आन्दोलनजीवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बाद में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं उपसचेतक महेंद्र चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने उन्हें समझाकर सदन से बाहर ले जाया गया।
अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। दुबारा कार्यवाही शुरु होने के बाद शोकाभिव्यक्ति के बाद अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने सदन की कार्यवाही गुरुवार ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई।