Rajasthan Loksabha Elections Results: राजस्थान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी तो.. जानें राजस्थान की किस सीट पर कौन जीता?
राजस्थान में कांग्रेस दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है
लोकसभा चुनावों के परिणाम लगभग आ चुके हैं। NDA गठबंधन को जहां 291 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं INDIA गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। जबकि अन्य के खाते में 18 सीटें आई हैं। बात बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम की करें तो यहां से NDA गठबंधन सबसे बड़े दल के रूप में सामने आया है। जबकि RJD और कांग्रेस के गठबंधन को दूसरा नंबर मिला है।
जानें राजस्थान की दलगत स्थिति
राजस्थान की बात करें तो इस बार भाजपा राजस्थान में सबसे बड़े दल के रूप में सामने तो आई है लेकिन अपने पुराने प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई है। राजस्थान में भाजपा को 14 सीट तो कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली है।
जानिए राजस्थान की किस सीट पर कौन जीता
भाजपा=14
कांग्रेस=11(इंडिया गठबंधन)
जयपुर शहर – मंजु शर्मा BJP
अजमेर – भागीरथ चौधरी BJP
राजसमंद – महिमा कुमारी BJP
दौसा – मुरारीलाल मीणा INC
बीकानेर – अर्जुनराम मेघवाल BJP
झालावाड़ – दुष्यंत सिंह BJP
धौलपुर – भजनलाल जाटव INC
पाली – पीपी चौधरी BJP
भरतपुर – संजना जाटव INC
उदयपुर – मन्नालाल रावत BJP
चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी BJP
जालोर – लुंबाराम चौधरी BJP
श्रीगंगानगर – कुलदीप इंदौरा INC
जयपुर ग्रामीण – राव राजेन्द्र सिंह BJP
नागौर – हनुमान बेनीवाल RLP
भीलवाड़ा – दामोदर अग्रवाल BJP
चूरु – राहुल कस्वां INC
बाँसवाड़ा – राजकुमार रोत BAP
सीकर – अमराराम CPI(M)
झुँझुनू – बृजेंद्र ओला INC
जोधपुर – गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP
अलवर – भूपेन्द्र यादव BJP
कोटा – ओम बिरला BJP
बाड़मेर – उम्मेदाराम बेनीवाल INC
टोंक – हरीशचंद्र मीना INC