राजा भैया की अर्धांगिनी भानवी लेंगी तलाक, कोर्ट में लगाई अर्जी
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों कुंडा से विधायक और भदरी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले राजा भैया के परिवार से जुड़ा एक विवाद काफी चर्चा में है। वजह है उनकी पत्नी भानवी सिंह का पर्दे की ओट से बाहर आना। अपने साथ हुई धोखाधड़ी के एक मामले में भानवी ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपों के घेरे में राजा भैया के बेहद करीबियों में शुमार एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह हैं। लेकिन जिस तरह से राजा भैया अक्षय के पक्ष में सामने आए हैं, उससे न केवल सियासी गलियारे में हलचल बढ़ी है, बल्कि सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि क्या भदरी राजघराने में सब कुछ ठीक है? यह मामला यूं ही सुलझ जाएगा या बड़े विवाद का रूप लेगा लेकिन इस केस पर अब एक नया मोड़ आ चुका है राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच जारी रिश्तों की कड़वाहट अब कोर्ट तक पहुंच गई है। इसको लेकर जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है।राजा भैया की अर्जी पर 10 अप्रैल दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा। राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी। जानकारी के मुताबिक़ राजा भैया और उनकी भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब खुलकर सामने आई थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था।तब राजा भैया ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं। अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं।