राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबतें, अब पोर्नोग्राफी केस की जांच करेगी SIT टीम
मुंबईः पोर्नोग्राफी मामले में व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. पोर्नोग्राफी रैकेट में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने जांच तेज कर दी है. पोर्न रैकेट को लेकर पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच कई खुलासे कर चुकी है और इस बात का दावा भी किया कि पुलिस के पास इस मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) के खिलाफ कई सबूत हैं. अब इस पूरे रैकेट में कौन-कौन शामिल, पोर्नोग्राफी के काले धंधे का जाल कहां-कहां तक फैला है जैसी तमाम जानकारियां जुटाने के लिए और पोर्नोग्राफी केस की जांच करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआईटी (SIT) टीम गठित की है.
पोर्नोग्राफी मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की टीम का हेड एसीपी लेवल का अधिकारी होगा. जो इस टीम का नेतृत्व करेंगे. यह टीम पोर्नोग्राफी मामले में अलग-अलग दर्ज सभी मामलों की भी जांच करेगी और फिर क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों को रिपोर्ट करेगी. बता दें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि यह रैकेट सिर्फ मुंबई या देश के अन्य हिस्सों तक ही सीमित नहीं है, बल्की विदेशों से भी इसके तार जुड़े हैं.