राज कुंद्रा पोर्न केस: 100 दिन में ही करोड़पति हो गई कानपुर के अरविंद की…
पहली बार चैनल फ्लिज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड से अरविंद की पत्नी हर्षिता के खाते में 40 हजार ट्रांसफर किए गए. इसके बाद 100 दिन में अरविन्द ने ही पत्नी के खाते में 2.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. यह पैसे सैलरी के तौर पर जमा किये गए, जबकि परिवार का कहना है कि हर्षिता जॉब नहीं करती.
ऐसे हुआ रुपयों का ट्रांसफर
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की बर्रा ब्रांच में हर्षिता का खाता है. 19 साल पुराने इस खाते की पड़ताल में पोर्न फिल्मों से होने वाली कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है. फ्लिज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड ने 10 मई, 2019 को हर्षिता के खाते में 40 हजार ट्रांसफर किए. 19 सितंबर तक फ्लिज मूवीज ने 23 बार में 36.60 लाख भेजे. एक जून, 2020 को अरविन्द ने पत्नी को सैलरी के नाम पर 4.80 लाख ट्रांसफर किए. इसके बाद पिछले साल 22 अक्तूबर को अरविन्द ने 5100 रुपये का टेस्टिंग एमाउंट हर्षिता के खाते में भेजा. फिर उसी दिन 5 लाख ट्रांसफर किए. अरविन्द ने 23 बार में 2 करोड़ हर्षिता के खाते में ट्रांसफर किए. इसमें सबसे छोटी रकम 5 लाख और सबसे बड़ी रकम 17 नवंबर 2020 को 20 लाख की है.