भीषण हार के बाद इस्तीफा लेकर घूम रहे राज बब्बर!
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद कांग्रेस टूटती हुई नजर आ रही है।लोकसभा चुनावों ने कांग्रेस की बड़ी हार के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की है। यूपी के फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर पर तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। राज बब्बर ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई। यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी ज़िम्मेदारी को सफ़ल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए ख़ुद को दोषी पाता हूँ। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।’
वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए की चैयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के इस्तीफे की बात पर सोनिया गांधी और वरिष्ठ के नेताओं ने उन्हें समझाया कि ऐसी बात पार्टी फोरम में रखनी चाहिए। लोकसभा हार के बाद कांग्रेस बिखरती हुई नजर आ रही है ।