रायसेन : पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद लगी भीषण आग, ड्रायवर- क्लीनर ने कूद कर बचाई जान
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में शुक्रवार सुबह पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एस्सार कंपनी का पेट्रोल- डीजल से भरा टैंकर भोपाल से उदयपुरा के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान शुक्रवार सुबह सांची थानांतर्गत पगनेश्वर के ग्राम मेढक़ी के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई और ऊंची लपटें निकलने लगी। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। टैंकर के तीन हिस्से में डीज़ल और एक हिस्से में पेट्रोल भरा था। आग लगने सडक़ के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिसके बाद सडक़ पर दोबारा परिवहन सुचारू रुप से चालू हो सका। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया, वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।