रायपुर : सर्विलांस दल घर-घर पहुंच करेंगे कोरोना जांच
रायपुर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के निर्देश पर रविवार को सर्विलांस दल के प्रभारी और सदस्यो की बैठक लेकर इंसीडेंट कमांडरो ने आवश्यक निर्देश दिए। आज जोन क्रमांक 04, 05 और 07 के सर्विलांस दलों की बैठक लेकर इंसिडेंट कमांडर और निगम आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 5 से 12 अक्टूबर तक घर-घर जाकर सघन परीक्षण किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी जांच कर आइसोलेट एवं उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में सर्विलांस दल को अनिवार्य रूप से सभी घरों में पहुंचना के निर्देश दिए गए।एक दल द्वारा एक दिन में कम से कम 50 घरों का गुणवत्तापूर्ण परीक्षण करना है।सर्वे दल के सदस्य मास्क का उपयोग करें। उच्च जोखिम समूह में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति,गर्भवती महिला,5 वर्ष से कम आयु के बच्चे,उच्च रक्त चाप,डाइबिटीज से ग्रसित ब्यक्ति, कैंसर अथवा किडनी रोग से ग्रसित ब्यक्ति, टी.बी.रोग ,सिकल सेल और एड्स से ग्रसित ब्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। ऐसे समस्त लक्षण वाले व्यक्ति के सैम्पल जांच हेतु समीपस्थ शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में ब्यवस्था की गई है। दल के सदस्य सर्वे के बाद निर्धारित प्रपत्र में भरकर प्रभारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।