गोरखपुर रेल ट्रैक पर भरा बारिश का पानी, डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, चेक करें पूरी डिटेल
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लखनऊ डिवीजन अंतर्गत गोरखपुर-आनंद नगर रेल सेक्शन के मानीराम-पीपीगंज स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक पर भारी बारिश की वजह से पानी जमा हो गया है. इस कारण से रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन करने का फैसला किया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से जो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, वो निम्न प्रकार से हैं:-
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
-26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05033/ 05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रही.
-मैलानी से 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का किया जा रहा है शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन
-मैलानी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आनन्दनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी आनन्दनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही.
-नौतनवा से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन पीपीगंज स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी पीपीगंज से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही.
-छपरा से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05105 छपरा-नौतनवा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट हुई. यह गोरखपुर-नौतनवा के मध्य निरस्त रही.
-नौतनवा से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05106 नौतनवा-छपरा स्पेशल ट्रेन नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलायी गयी. यह गाड़ी नौतनवा-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही.
-गोण्डा से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05376 गोण्डा-गोरखपुर डेमू स्पेशल ट्रेन आनन्दनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी आनन्दनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही.
-ऐशबाग से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05070 ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी बढ़नी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही.
-26 अगस्त को 02572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर स्पेशल ट्रेन आनन्दनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी आनन्दनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही.
-गोरखपुर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर के स्थान पर आनन्दनगर स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर-आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेगी.
-छपरा से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05105 छपरा-नौतनवा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी गोरखपुर-नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05106 नौतनवा-छपरा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से चलायी जायेगी. यह नौतनवा-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर-नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल ट्रेन आनन्दनगर स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर-आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05069 गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल ट्रेन बढ़नी स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी बढ़नी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी.
इस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन
-गोरखपुर से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलायी गयी.