दिल्ली में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश…
नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार रात को अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा. इससे दिल्ली- एनसीआर के लोगों के उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. अब ठंडी हवा बह रही है.
जानकारी के मुताबिक, तेज आंधी की वजह से दिल्ली की सड़कों पर कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए. इससे यातायत प्रभावित हो गया. हालांकि, तुरंत पेड़ को काटकर मार्ग को सुगम बनाया गया. वहीं, इंडिया गेट पर भी खूब झमाझम बारिश हुई.
सेंट्रल दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के मंडी हाउस और अकबर रोड के अलावा उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कों पर लंबा जाम लग गया.
वहीं, दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़ गया. हालांकि, इस पेड़ को काटकर तुरंत मार्ग से हटा दिया गया. इसके बाद यातायात व्यवस्था पहले की तरह ही सुचारू हो गई.
बता दें कि इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में मौसम की आंख मिचौली जारी रहने वाली है. सोमवार की रात को हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ है. अगले दो दिन भी हल्की बारिश होने के आसार है. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.