जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी शुरू
जम्मू में 7.5, कटरा में 7.6, बटोटे में माइनस 0.8, बनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.4 न्यूनतम तापमान रहा।
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह से मैदानी इलाकों में बारिश और उपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए। अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। इसी बीच पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू.कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। श्रीनगर में तापामन 1, पहलगाम में माइनस 2.4 और गुलमर्ग में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 8.6 और लेह में माइनस 9.4 रहा। जम्मू में 7.5, कटरा में 7.6, बटोटे में माइनस 0.8, बनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.4 न्यूनतम तापमान रहा।