Monsoon 2021: महाराष्ट्र में आइएमडी का ‘रेड अलर्ट’, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
सावन आने से पहले ही मानसून अपने चरम पर आ चूका है. देश के ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. देश के कई हिस्सों में भारत मौसम विज्ञान विभाग(आइएमडी) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की. पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा जिले के लिए आइएमडी ने शुक्रवार शाम को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने पुणे और कोल्हापुर जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। तो वहीं, दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
राज्यों में होगी हल्की बारिश:
आज के दिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। केरल, कर्नाटक, गोवा, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावनाएं है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली पंजाब में बारिश का अलर्ट:
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल के दिन अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। कल के दिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कल के दिन भारी बारिश का अुनमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा ‘अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के अलग-अलग कुछ और स्थानों के पर हल्की बारिश होने की संभावना है।’ आपकों बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हो गया था।