रेलवे ने होली पर यात्रियों को दी सौगात
रेलवे ने अपने आफिसियल अंकाउट से ट्रेनों के संचालन की बात बताई है. रेलवे ने ट्वीट कर के ट्रेनों के रुट और समय की पूरी जानकारी दी है. कोरोना के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था. जिस कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. होली का त्यौहार अब नजदीक है. इसी के चलते वेस्टर्न रेलवे ने ट्रनों के संचालन की पुर्ण जानकारी दी है. वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्वीट कर के वलसाड- जोधपुर, वलसाड- कानपुर, अहमदाबाद- बरौनी, अहमदाबाद- गोरखपुर, हापा- बिलासपुर, ओखा- नाथद्वारा के बीच 6 विशेष ट्रेनें चला रहा है.