रेलवे ने इन 18 ट्रेनों को किया कैंसल, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब लगातार ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से एक के बाद एक बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया जा रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह कोरोना के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगा हुआ है.
रेलवे को संचालित 18 ट्रेनों को मजबूरन कैंसल करना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से इस तरह की ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द करने का फैसला किया गया है. बताते चलें कि उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी 28 जोड़ी ट्रेनों को यात्री नहीं मिलने की वजह से रद्द करने का फैसला किया है. इनमें इन ट्रेनों में दूरंतो, शताब्दी, जनशताब्दी, राजधानी और वंदे भारत आदि ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.
वहीं, पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने भी 36 ट्रेनों को पर्याप्त यात्री नहीं मिलने की वजह से कैंसिल किया है. वहीं, अब उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने भी अपनी 18 ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप-महाप्रबन्धक (सामान्य)/लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 18 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है. यह सेवायें प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रखी जाएंगी. वहीं, 4 ट्रेनों के फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से) भी करने का फैसला किया है. पूरी तरीके से रद्द रहने वाली ट्रेनें इस प्रकार है :-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक.
2. गाडी सं. 02456, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक.
3. गाड़ी सं. 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक.
4. गाडी सं. 04022, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक.
5. गाड़ी सं. 09233, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक.
6. गाड़ी सं. 09234, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक.
7. गाड़ी सं. 02965, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक.
8. गाड़ी सं. 02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक.
9. गाड़ी सं. 02929, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक.
10. गाड़ी सं. 02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक.
11. गाड़ी सं. 09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक.
12. गाड़ी सं. 09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक.
13. गाड़ी सं. 09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 13.05.2021 से आगामी आदेश तक.
14. गाड़ी सं. 09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 14.05.2021 से आगामी आदेश तक.
15. गाड़ी सं. 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक.
16. गाड़ी सं. 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक.
17. गाड़ी सं. 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक.
18. गाड़ी सं. 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक.
फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 02955, मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 02956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सोमवार को संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सॉन्गवार को संचालित होगी.