40 दुकान पर चला रेलवे का बुलडोजर,हटाई गई अतिक्रमण
छपरा के मढ़ौरा में रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण कर रखें दुकान पर रेलवे का बुलडोजर चलाया अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। जिसमे 40 दुकान पर बुलडोजर चलाया गया है। इस संबंध में छपरा आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एक सप्ताह पहले ही सभी दुकानदारों को नोटिस दे दिया गया था। लेकिन कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटा लिए थे। जो नहीं हटाया था उस पर बुलडोजर चलाकर दुकान के आगे लगाए शेड को तोड़ा गया है। जिसमे आरपीएफ, जीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया है। आगे आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार रेलवे का जमीन अतिक्रमण कर रहे थे दुकानदारों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है। और अवैध अतिक्रमण कर रखें दुकानदार को नोटिस भी दिया जा रहा है वही नहीं हटाने पर बुलडोजर चला कर अवैध अतिक्रमण को खाली किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद कोई दुकानदार फिर से कब्जा करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।